जनवरी 27, 2010

नही पूज पाउंगी

और नही पूज पाउंगी उन पथरों को
जिनके अस्तित्व की चाह ने किया हो
इंसानियत को लहू लुहान
जीवन श्मशान
मेले वीरान
इन्सान को इन्सान से अनजान
ज़र्रे ज़र्रे को परेशान
मेरी अटूट आस्था को हैरान !
मेरी पुस्तक "वक्त की शाख पे " से

मन के सम्बन्ध

बहुत रूखे सूखे हो गए मन के सम्बन्ध
आ हम तुम मिल के रो जाएँ
आँख किनारे बैठ करुना कि धोबिन
मन के मैले वस्त्र धो जाएँ
मेरी पुस्तक "एक कोशिश रोशनी की ओर"से

अरी ओ दरिद्रता !

अरी ओ दरिद्रता !
काश !तुम होतीं
मेरे मन का एक निष्ठुर ख़याल
तो हर हाल में हंस कर तुम्हे टाल देती
बनाये रखने को संसार में
एक सरीखी सम्पन्नता
कभी ख़याल में भी
मै न लाती
तुम्हारा ख़याल !
मेरी पुस्तक "वक्त की शाख पे " से

जनवरी 26, 2010

धीमे धीमे जल

मत फ़ैल जंगल की धधकती आग की तरह
धीमे -धीमे जल मंदिर के चराग की तरह
ज़िन्दगी में कोई न कोई ख़ता जरूर हुई होगी
आज भी बाक़ी है चाँद के दामन पे दाग की तरह
मेरी पुस्तक "ज़र्रे ज़र्रे में वो है "से

लड़की

न दुत्कारो! रात का अँधेरा कह कर मुझको
जन्मता मेरी ही कोख से तुम्हारे घर का उजाला
कड़वा समझ गिरा देते जिसे हाथ में लेने से पहले
जो तुमको लगता अमृत ,मुझी में पनपता वो प्याला
मेरी पुस्तक "दो बूँद समुद्र के नाम "से

हथेली पर मेरी

हथेली पर मेरी शबनम रख गया जब से वो ग़रीब बच्चा अपनी आँखों का
सोचती हूँ काश!मैं सीप होती तो बना देती मोती वो अश्क उसकी आँखों का
मेरी पुस्तक "दो बूँद समुद्र के नाम "से

दो बूँद समुद्र के नाम

अश्कों में बड़ी तहजीब है यह हर कहीं पर नही बहा करते ,

हँसी तो बड़ी ज़ाहिल है किसी की बेबसी पर भी आ जाये

मेरी पुस्तक "दो बूँद समुद्र के नाम" से

बेचारी मेरी आँखें

अपने मरने के बाद किसी को दान में दे जाना चाहती थी मैं अपनी आँखें
ताकि मेरे मरने के बाद भी देख सके इस ख़ूबसूरत जहान को ये मेरी आँखें
पर अब नही देना चाहती ,किसी को किसी भी कीमत पर मैं अपनी आँखें
ये बहता लहू ये सुलगते मंज़र मेरे मरने के बाद भी क्यों देखे बेचारी मेरी आँखें ?
मेरी पुस्तक "दो बूँद समुद्र के नाम "से

तारा टूटा

इक तारा टूटा विश मांगी
किसी ग़रीब ने अमीर होने की
नही समझ पाया , ग़रीब बेचारा
कि वो तारा अमीर होता तो
इस कदर टूटता ही क्यों ?
मेरी पुस्तक "वक्त की शाख पे "से