फ़रवरी 05, 2010

रोशन होता गया

वो अंधेरों में रोशन होता गया
जो दीवारों से चिलमन होता गया
बिखरे हुवे तिनके यूं जोड़े हमने
फिर से प्यार का नशेमन होता गया
पोष जितना भी जो न बरसा था कभी
आँख का पानी सावन होता गया
कोरी मिट्टी सा जग में आया था बशर
वो हसरतों का बर्तन होता गया
नज़र की गहराइयों से देखा जहाँ
सब कुछ साफ़ दर्पण होता गया
कबीर को पढ़ लिया इक परिंदे ने
सारा जहाँ उसका चमन होता गया

कोई टिप्पणी नहीं: