ग़ज़ल
हर क़दम एक डर सा लगता है
आदमी क्यूं शरर सा लगता है
डर अंधेरों से क्यूं रहे मुझको
उसका चेहरा सहर सा लगता है
इसलिए रखते हैं ख़बर उसकी
वो हमें बेख़बर सा लगता है
उनको साया नसीब हो मौला
जिनको पल दोपहर सा लगता है
दोस्तों का वो इक हसीं साया
एक घनेरा सजर सा लगता है
दिल मुअत्तर है कितना आशा का
खुश्बूओं के नगर सा लगता है
हर क़दम एक डर सा लगता है
आदमी क्यूं शरर सा लगता है
डर अंधेरों से क्यूं रहे मुझको
उसका चेहरा सहर सा लगता है
इसलिए रखते हैं ख़बर उसकी
वो हमें बेख़बर सा लगता है
उनको साया नसीब हो मौला
जिनको पल दोपहर सा लगता है
दोस्तों का वो इक हसीं साया
एक घनेरा सजर सा लगता है
दिल मुअत्तर है कितना आशा का
खुश्बूओं के नगर सा लगता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें