फ़रवरी 10, 2010

क्या नाम दें ?

इस काल खंड को क्या नाम दें
जो जिया हमने !
कि जिया है हमने -
युद्ध /आंतक/विध्वंश
हिंसा /अराजकता
भय /शोक /संताप
प्रवंचना /आडम्बर
विद्वेष /पर्तिशोध
विषाद/वेदना
नग्नता /कामुकता
अवसरवादिता /भ्रष्टाचार
गलाजत /असंतोष
निरानंद /निरंकुशता
हत्या /बलात
कहाँ जिए हमने वे क्षण
जिस पर उठा कर सर
क्षण दो क्षण कर सकें अभिमान
आश्वस्त हो सके प्राण
हाय जीवन !
तुम्ही में जीया है हमने
हर क्षण
मृत्यु का महाकाल
जो नाचा हर मन में
दे नौ -नौ ताल
मेरी पुस्तक "वक्त की शाख पे "से

कोई टिप्पणी नहीं: