इक बज़्म मोतबर लोगों की बुलवाई जाये
फ़ातेहा नफ़रतों की उनसे पढ़ाई जाये
या सारी पाठशालाएं बंद कर दीजिये
या वहां तहरीरे -इंसानियत सिखाई जाये
बेशक पर्दों का रिवाज़ अब बहुत पुराना हुआ
पर नज़र जब भी उठे,शर्म से उठाई जाये
हल किये जाएँ पहले मुफ़लिसी के ये मसले
इन देरो-हरम की बातें फिर उठाई जाएँ
राहतें दिल की खुद ही हासिल हों जायेंगी
चैन ओ सुकून के संग दोस्ती बढाई जाये
फ़ातेहा नफ़रतों की उनसे पढ़ाई जाये
या सारी पाठशालाएं बंद कर दीजिये
या वहां तहरीरे -इंसानियत सिखाई जाये
बेशक पर्दों का रिवाज़ अब बहुत पुराना हुआ
पर नज़र जब भी उठे,शर्म से उठाई जाये
हल किये जाएँ पहले मुफ़लिसी के ये मसले
इन देरो-हरम की बातें फिर उठाई जाएँ
राहतें दिल की खुद ही हासिल हों जायेंगी
चैन ओ सुकून के संग दोस्ती बढाई जाये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें