लेखन आपके मन का खालीपन भरता है . मन को सुकूं मिलता है ,.मेरे भीतर जब कोई अभाव कसमसाता है तब शायद रचना जन्म लेती है, मुझे पता नहीं चलता आभाव क्या पर कोई रिक्तता होती है है कुछ उद्द्वेलित करता है इन भावों की आत्यंतिक उत्कटता और विचारों का सघन प्रवाह मेरे शब्दों को आगे बढ़ाता है मेरी कलम में उतर आता है . कभी शब्द मुझमे थिरकन पैदा कर देते हैं कभी जड़ बना देते हैं मुझे क्षण -क्षण सघनतर होते हुवे विचारों के बादलों को कोई बरसने से रोक नहीं पाती हूँ तो कलम उठानी ही पड़ती है .
मार्च 02, 2010
ज़िन्दगी का अलाव
बुझने चला है अब मेरी ज़िन्दगी का अलाव साँसे भी गीली लकड़ियों सी दुन्धाने लगी है हो सके तो आ के बुझा दे इस इंतज़ार को मेरी मौत की आँखें भी डब-डबाने लगी है मेरी पुस्तक ज़र्रे -ज़र्रे मै वो है "से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें