उसके कांधों पर नहीं रहा अब भारी बस्ते का बोझ
क्योंकि उसके कांधे ढो रहें हैं अब ज़िन्दगी का बोझ
बन खगोल शास्त्री ढूँढना चाहता था जो नए नक्षत्र
आज मात्र दो वक्त की रोटी रह गई है उसकी खोज
अब नहीं खिंचती उसको चाँद-तारों की झिलमिलाहट
पग-पग पर जल रही है उसकी ज़िन्दगी बन कर सोज़
निश्चयही मेरा वतन आज विश्व में सबसे अग्रणी होता
गर मजबूरी ने न तोड़े होते इक 'कलाम'के सपने रोज़
मेरी पुस्तक "एक कोशिश रोशनी की ओर "से
सचमुच ये सब देख के मन बहुत रोता है...!!!
क्योंकि उसके कांधे ढो रहें हैं अब ज़िन्दगी का बोझ
बन खगोल शास्त्री ढूँढना चाहता था जो नए नक्षत्र
आज मात्र दो वक्त की रोटी रह गई है उसकी खोज
अब नहीं खिंचती उसको चाँद-तारों की झिलमिलाहट
पग-पग पर जल रही है उसकी ज़िन्दगी बन कर सोज़
निश्चयही मेरा वतन आज विश्व में सबसे अग्रणी होता
गर मजबूरी ने न तोड़े होते इक 'कलाम'के सपने रोज़
मेरी पुस्तक "एक कोशिश रोशनी की ओर "से
सचमुच ये सब देख के मन बहुत रोता है...!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें