हर शै ज़ुल्मतों से घिर गई
निज़ामे -कुदरत किधर गई
रोशनी अमीरों को लुटाकर
बर्क मुफलिसों पर गिर गई
महलों की ठुकराई धूप
किसी चाली पर बिफर गई
गमख्वार बन आई जो सबा
मिरे वीराने से सिहर गई
पत्थर हो चुकी वो हसरतें
आज फ़िर से क्यों बिखर गई
निज़ामे -कुदरत किधर गई
रोशनी अमीरों को लुटाकर
बर्क मुफलिसों पर गिर गई
महलों की ठुकराई धूप
किसी चाली पर बिफर गई
गमख्वार बन आई जो सबा
मिरे वीराने से सिहर गई
पत्थर हो चुकी वो हसरतें
आज फ़िर से क्यों बिखर गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें