मार्च 12, 2010

आ पहुंचा सृष्टि का काल


छुपे अंगारे दीपक लो में
लहुलुहान रंग -ओ -गुलाल है
संभल के उड़ना ओ रे पंछी
हर दिशा प्रलय का जाल है
विष का सागर नीलम आँखे
मुस्काने प्रवंचना की चाल है
राम सा आनन रावण मन
छल ने धरी मृग -छाल है
परख पहन रिश्तों के चोले
घात में बैठा विष व्याल है
मौत के घुंघरू छनक उठे
विध्वंस देता करताल है
घर -दरवाज़े थाप ठोकता
आ पहुंचा सृष्टि का काल है

मेरी पुस्तक "एक कोशिश रोशनी की ओर " से

4 टिप्‍पणियां:

Shayar Ashok : Assistant manager (Central Bank) ने कहा…

परख पहन रिश्तों के चोले
घात में बैठा विष व्याल है ..

ये आज के युग की सच्चाई है .
सच में, आ पहुंचा सृष्टि का काल है !

बहुत खूब दीदी ....
बधाई स्वीकारें !!

Shayar Ashok : Assistant manager (Central Bank) ने कहा…

परख पहन रिश्तों के चोले
घात में बैठा विष व्याल है

ये आज के युग की सच्चाई है ..
सच में, आ पहुंचा सृष्टि का काल है |

बहुत खूब, दीदी ...
बधाई स्वीकारें !

अरुणेश मिश्र ने कहा…

स्वर्ण हिरनी ने छला होगा । लक्ष्मण कोसोँ चला होगा । मन जटायु लक्ष्य को लेकर सूर्य के सम्मुख जलाहोगा । स्वाँति तृष्णा की व्यथा परिपूर्ण ,
रुद्ध चातक का गला होगा । एक सीता ले गया रावण
आज कंचन मृग खला होगा ।
वर्त्तमान पर आपकी अभिव्यक्ति सामयिक है । प्रशंसनीय ।

jitendra ने कहा…

मौत के घुंघरू छनक उठे
विध्वंस देता करताल है
घर -दरवाज़े थाप ठोकता
आ पहुंचा सृष्टि का काल है

वर्तमान युग का यथार्थवादी चित्रण ..साधुवाद ..!